लोकसभा के पहले भाषण में अखिलेश को याद आई यूपी विधानसभा की कुर्सी, स्पीकर से कहा- आप…

# ## National

(www.arya-tv.com) 18वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने स्पीकर के चुनाव के बाद अपने पहले भाषण में उत्तर प्रदेश की विधानसभा को याद किया. स्पीकर ओम बिरला से अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं उस सदन की कुर्सी बहुत बड़ी है. मुझे उम्मीद है आप सत्ता पक्ष की तरह ही विपक्ष का भी सम्मान करेंगे और हमें अपनी बात रखने का मौका देंगे.

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.  उम्मीद है लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे, निष्पक्षता इस महान पद की जिम्मेदारी है, किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए.”