अखिलेश यादव ने संगम स्टेशन को बंद करने पर उठाए सवाल, कहा- सरकार हो गई फेल

# ## Prayagraj Zone

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे पूरी तरह से सरकार की नाकामी बताया और कहा कि बीजेपी की सरकार आम जनता को दुख देकर अपना सुख ढूंढती है. ताकि लोग अपने आप में उलझे रहे और कोई सरकर से सवाल न करे. उन्होनें इसे पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी बताया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने ट्रैफिक जाम से लेकर लोगों को कई-कई किमी तक चलाने को लेकर भी सरकार को घेरा. सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और कहा कि ‘महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है ना कि बंदी या पाबंदी.