‘अखिलेश जी का ब्लड ग्रुप B-POSITIVE’ पुलिस मुखिया से क्यों बोले टीपू भैय्या के PA

# ## UP

(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के निजी सचिव का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के ब्लड ग्रुप का जिक्र किया है. अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने यह लेटर अपर पुलिस महानिदेशक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और मुख्य सुरक्षाधिकारी को यह लेटर लिखा है.

निजी सचिव ने लेटर में लिखा है, ‘माननीय श्री अखिलेश यादव जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, माननीय सांसद लोकसभा कन्नौज उत्तर प्रदेश एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिनांक 16 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को सुबह साढ़े दस बजे विधान भवन के सामने (हजरतगंज) स्थित रानी अबन्ती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.’ इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘माननीय श्री अखिलेश यादव जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, कृपया तद्नुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई है. माननीय श्री अखिलेश यादव जी का ब्लड ग्रुप ‘B-positive’ है.’