अखिलेश यादव की वजह से शपथ नहीं ले सके अफजाल अंसारी! BSP ने सपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए हैं. इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बसपा ने कहा कि उन्होंने गाजीपुर की जनता के साथ धोखा किया है. उन्हें पता था कि अफजाल को चार साल की सजा मिल चुकी है बावजूद इसके उन्हें टिकट दिया गया.

दरअसल सपा सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. मंगलवार को अफजाल संसद भी पहुंचे थे. इस दौरान वो सपा अध्यक्ष के साथ बैठे हुए भी नजर आए लेकिन, फिर थोड़ी देर बाद वहां से चले गए. उन्हें सांसद पद की शपथ भी नहीं दिलाई गई.

जानें- क्या है पूरा मामला?
अफजाल अंसारी के शपथ नहीं ले पाने की वजह गैंगस्टर एक्ट में मिली चार साल की सजा है. लोकसभा सचिवालय का कहना है कि पिछले साल अफजाल को एमपी एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में चार साल की सज़ा मिली थी, जिसकी वजह से उनकी सदस्यता चली गई थी. जिसके बाद अफजाल ने इस फैसले को चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी थी.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट को फैसला आने तक अफजाल न तो संसद का कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और न ही किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं. अफजाल की सजा मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में 3 जुलाई को सुनवाई होनी है. इसके बाद ही वो शपथ ले सकते हैं.

बसपा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इसी को लेकर बसपा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. बसपा प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि अखिलेश को पता था कि अफजाल को चार साल की सजा मिली है बावजूद इसके उन्हें टिकट दिया गया. सपा ने संविधान बचाने के नाम पर संविधान से खिलवाड़ किया है. यही नहीं कोर्ट के आदेश के खिलाफ अफजाल संसद भवन पहुंचे, ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वीं पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब नवनिर्वाचित सांसद संसद में होने के बावजूद शपथ नहीं ले सके.