बीजेपी अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है… बजट सत्र से पहले अखिलेश यादव का दावा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  यूपी विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश में अपने सभी सिटींग सांसदों का टिकट काटने जा रही है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार PDA ही NDA को हराएगी।.

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है. मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूं. बीजेपी अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है. एक सांसद को छोड़कर सबके टिकट कट रहे हैं. सिर्फ़ 1 का टिकट नहीं कट रहा, लेकिन उसकी भी सीट बदलने जा रहे हैं.”

अखिलेश यादव ने कहा कि PDA ही एनडीए को हराएगी. बेरोजगारी से त्रस्त युवा बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने कहा कि 10 साल के बावजूद महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई. सरकार ने किसानों से कई वादे किए थे. किसानों को किए वादे अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा बीजेपी ने दुखी किया है.