सीएम और ओपी राजभर की मुलाकात के बीच अखिलेश यादव की बड़ी मांग, हो सकता है ये एक्शन

# ## UP

(www.arya-tv.com) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और गाजीपुर के जखनिया से विधायक बेदीराम के वीडियो मामले में अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बड़ी मांग कर दी है. उनकी यह टिप्पणी सीएम योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के बाद आई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने बेदीराम की गिरफ्तारी की मांग की.

अखिलेश यादव ने कहा कि क्या अब और कोई सबूत चाहिए भाजपाइयों द्वारा प्रश्रय प्राप्त नेताओं के नैतिक पतन का, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे माता-पिता जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है, आज न केवल पछता रहे हैं बल्कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न देने की क़सम भी खा रहे हैं. शर्मनाक, तुरंत गिरफ़्तारी हो.

सुभासपा चीफ ने की सीएम से मुलाकात
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

हालांकि सूत्रों का दावा है कि बेदीराम के मामले को लेकर सीएम योगी ने राजभर को तलब किया था और उन्हें कथित तौर पर फटकार लगाई है. बेदीराम पहले भी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं. अभी तक इस पूरे मामले पर राजभर या उनकी पार्टी या उनके विधायक की ओर से कोई बयान नहीं है.