अखिलेश बोले… बताओ योगी सरकार चाहिए कि योग्य सरकार

# ## Kanpur Zone
बांदा (www.arya-tv.com) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर के जीआईसी मैदान में जन सभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने की बात कही। कहा कि अब योगी सरकार लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटने की बात कह रही है। जबकि वह खुद ही स्मार्ट फोन नहीं चला पाते। 
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने विधानसभा और लोकसभा की सारी सीटें भाजपा की झोली में डाल दी थी पर उन्हें क्या मिला। न तो किसानों की आय दोगुनी हुई न ही अन्ना प्रथा रोक पाई।  लाकडाउन की याद दिलाते हुए कहा कि वो समय याद करो जब इस सरकार ने कैसे मजदूर भाईयों को बेसहारा छोड़ दिया। लोगों की जान तक चली गई पर सरकार ने कोई मदद नहीं की। हम परिवार वाले हैं इस लिए हमें आपके परिवार का दर्द पता है।
इतना ही नहीं याेगी सरकार के स्लोगन दमदार सरकार का उपहास उड़ाते हुए कहा कि दमदार सरकार नहीं दमदार झूठ बोलने वाली सरकार है। तभी तो विज्ञापन में न जाने कहां कहां के डैम, ओवरब्रिज और फैक्ट्री की फोटो लगाकर प्रचार कर लेते हैं।
योगी सरकार केवल सपने दिखाती हैं और झूठ बोलती हैं। साढे़ चार साल में केवल प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया। बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्रों को रोजगार नहीं दे पाए। यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है ताकि नौजवानों को रोजगार न मिल पाए। अखिलेश ने अंत में बुंदेलखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सब लोग मिलकर समाजवादी लोगों की सरकार बनवाइए हम राेजगार देंगे। 
इनसेट  अमन त्रिपाठी के परिवार से मिले अखिलेश  सभा समाप्ति के बाद महोबा जाते समय अशोक लाट तिराहे पर धरने में बैठे अमन त्रिपाठी के प्रियजनों से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बनते ही आरोपियों को जेल भेजेंगे।