बारिश ने भाजपा के विकास का सच दिखाया, मेयर अशोक तिवारी के मोहल्ले में भरा पानी-अखिलेश

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी में 3 दिन तक भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लगातार दूसरे दिन लखनऊ, कानपुर, वाराणसी अयोध्या, बरेली समेत कई शहरों में हल्की बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश ललितपुर 96.3 मिमी और महोबा में 62 मिमी दर्ज हुई।

वाराणसी में करोड़ों रुपये की परियोजना और नगर निगम की बदइंतजामी की बारिश ने पोल खोल दी। जलभराव के दावों पर झमाझम बारिश भारी पड़ी। शहर के सभी प्रमुख इलाके में जलभराव के हालात रहे। आम जनता को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। कई लोगों के घरों और दुकानों में पानी ने दस्तक दे दी। समय से नालों की सफाई न होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। महमूरगंज, सिगरा, मंडुवाडीह, लंका, पांडेयपुर, सारनाथ, कचहरी, गोदौलिया, नई सड़क, बेनियाबाग, औरंगाबाद में भी लोग जलभराव से जूझे। अंधरापुल, सिगरा से लल्लापुरा मार्ग, सितारा देवी पथ की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मंडुवाडीह, सरकारीपुरा, भुल्लनपुर पीएसी गेट के सामने, शिवदासपुर कॉलोनी, लोहता चौराहे से धमरिया पुल तक जाने वाली इन सभी सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश के चलते घर से निकले लोग देर रात तक जाम की चपेट में भी रहे।

बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कहीं जंपर उड़ने तो कहीं स्पार्किंग की समस्या रही। रात तक उपकेंद्रों के फोन घनघनाते रहे लेकिन फोन नहीं उठने की समस्या जनता ने झेली। महमूरगंज, सिगरा, मंडुवाडीह, लंका, पांडेयपुर, सारनाथ, कचहरी, गोदौलिया, नई सड़क, बेनियाबाग, औरंगाबाद में बिजली की आवाजाही रही। बारिश के चलते घर से निकले लोग देर रात तक जाम की चपेट में भी रहे। बारिश के चलते अंधरापुल, सिगरा से लल्लापुरा मार्ग, सितारा देवी पथ की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मंडुवाडीह, सरकारीपुरा, भुल्लनपुर पीएसी गेट के सामने, शिवदासपुर कॉलोनी, लोहता चौराहे से धमरिया पुल तक जाने वाली इन सभी सड़कों पर पानी परेशानी का सबब बना।

जलभराव को लेकर अखिलेश ने किया ट्वीट

वाराणसी में गुरुवार को भीषण बारिश से शहर में सभी अंडरपास, पॉश कालोनी और सड़कें पर जलभराव हो गया। वहीं, काशी में जलभराव होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा-बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया, काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया। इसके साथ ही तमाम लोगों ने अखिलेश की बात का समर्थन करते हुए बारिश में दुश्वारियों की बात कही।

मेयर के मोहल्ले में भरा पानी

वहीं, मेयर अशोक तिवारी के मोहल्ले के आस-पास भी जलजमाव के हालात नजर आए। सिगरा में सबसे पॉश कालोनी चंद्रिकानगर, छित्तपुर समेत रूद्राक्ष सेंटर के आसपास के इलाके में घंटों जलभराव के हालात रहे। कई घरों तक में पानी घुस गया।