SP-BSP गठबंधन क्यों टूटा? अखिलेश यादव ने मायावती पर किया पलटवार, बोले- ‘मैं तो खुद…’

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन टूटने की असल वजह का खुलासा किया है. बीएसपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से बांटी जा रही बुकलेट में मायावती ने बताया कि 20219 में गठबंधन के बावजूद सपा को सिर्फ 5 सीटें मिली थीं. इसके चलते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था. बुकलेट में मायावती की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद अब अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने गठबंधन टूटने को लेकर मायावती के दावे पर सवाल खड़े किये हैं. लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस दिन बीएसपी से गठबंधन टूटा, दोनों दल के लोग आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे. मैं खुद भी मौजूद था. किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया. मैने खुद फोनकर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया. मैं प्रेस के सामने जवाब क्या दूंगा. कभी-कभी अपनी बात छुपाने के लिए कुछ बातें की जाती हैं.’

बुकलेट में क्या लिखा है?
59 पेज की बुकलेट में मायावती ने लिखा बसपा-सपा गठबंधन टूटने की वजह बताई है. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम जब आए तो बसपा के खाते में 10 सीटें आई थीं. सपा को सिर्फ पांच सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इस वजह से दुःखी होकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का फोन भी उठाना बंद कर दिया था. स्वाभिमान बनाए रखने के लिए पार्टी को सपा से गठबंधन तोड़ना पड़ा.

बुकलेट बसपा के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जा रहा है. बसपा गांव-गांव स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं का हाईकमान के रुख और नीति से परिचित कराना चाहती है.बुकलेट में सपा से 2019 में गठबंधन क्यों किया, इस पर भी सफाई दी गई है. कहा गया कि यूपी में बीजेपी को रोकने के अलावा, अखिलेश ने अपनी पार्टी की पिछली गलतियों को भुलाकर फिर से गठबंधन करने का एक और मौका देने की बात कही थी, इसलिए बसपा ने सपा से गठबंधन किया था.