कोरोना बीमारी के चलते स्लम ऐरिये के निर्धन लोगों के मददगार बने

Lucknow

(www.arya-tv.com)त्रिवेणी नगर निवासी अखिलेश श्रीवास्तव आगे आये और कालोनी लोगों का साथ मिलता गया। वार्ड अध्यक्ष अखिलेश ने संकल्प लिया कि रोज जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करायेगे। कालोनी निवासियों ने अपने हाथों से तहरी तैयार कर पैकेट में पैक कर त्रिवेणी नगर के आस-पास स्थिति झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निधँन वगँ के लोगों में बाँटा। सभी युवा सम्मलित प्रयास कर आथिँक सहयोग अधिक से अधिक इकठ्ठा किया।