अजय कुमार सिंह का निधन, हार्टअटैक का चल रहा था इलाज

Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव की मतगणना में लगाए गए आब्जर्वर अजय कुमार की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक बिगड़ गई थी आनन.फानन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। चिकित्सकों के अनुसार हार्टअटैक आया था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया।

शिक्षक कोटे की सीट के लिए बतौर आब्जर्वर लखनऊ से आए आइएएस अधिकारी अजय सिंह शुक्रवार को सर्किट हाउस से मार्निंग वाक के लिए निकलते अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। आनन.फानन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया।

डाक्टरी जांच में ह्रदयाघात की पुष्टि हुई। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में रखा गया था। उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डीएमए कमिश्नरए सीएमओ समेत जिले के शीर्ष अफसर मतगणना छोड़ अस्पताल पहुंचे थे। एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाने की भी कवायद चल रही थी। हालांकि उनकी स्थिति को देखते हुए दिल्ली के साथ ही बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञों ने भी एयर एंबुलेंस से ले जाने से मना कर दिया।

सीएमओ डाण् वीबी सिंह के अनुसार अजय कुमार सिंह को ह्रदयाघात के साथ ही न्यूरोए रीनल व गुर्दा संबंधित भी समस्या रही। वहीं देर शाम प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर होने की जानकारी दी गई थी।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनकी हालत शनिवार सुबह तक क्रिटिकल बनी थी। निजी अस्पताल के साथ ही बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे। अजय कुमार सिंह 1999 बैच के आइएएस अधिकारी रहे। उनकी पत्नी नीना शर्मा भी उसी बैच की आइएएस हैं। उनकी ड्यूटी आब्जर्वर के तौर पर आगरा में लगी थी। जानकारी होने पर शुक्रवार दोपहर में वे भी बनारस आ गईं।