(www.arya-tv.com) डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में इस बार अजय के अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखने वाली है. हाल ही में सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के रोल में दीपिका ने अपनी पहली झलक फैंस को दिखाई थी. उनके लुक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अब दीपिका के बाद फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एंट्री भी पक्की हो गई है.
फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का लुक मेकर्स ने शेयर किया है, जिसे देख दर्शक बेहद खुश हैं. फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पहला लुक बेहद शानदार है. पोस्टर के अनुसार, आने वाली इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में टाइगर एसीपी सत्या (ACP Satya) के रोल में दिखने वाले हैं. फैंस टाइगर के इस लुक को देखते हुए उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. बता दें कि टाइगर के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, एसीपी सत्या रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी सिंघम सर. सिंघम अगेन.
कॉप सीरीज के लीड एक्टर अजय देवगन के साथ ही साथ मेकर्स ने टाइगर के तीन लुक को शेयर किया है. पहली तस्वीर में टाइगर हाथ में बंदूक लिए स्वैग से चलते दिख रहे हैं. उनके पीछे कार है और आग जल रही है. वहीं चश्मा लगाए टाइगर इस लुक में कार्गो पैंट और ब्लैक सैंडो पहने दिख रहे हैं जिस पर लिखा है-पुलिस. दूसरी फोटो में वह जलती हुई गाड़ियों के सामने शर्टलेस दिख रहे हैं. तीसरे पोस्टर में वह पुलिस की बेल्ट लिए दिख रहे हैं. इन तीनों ही पोस्टरों को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी कई बार ये दावा कर चुके हैं कि इस बार उनकी सिंघम 3 अन्य फिल्मों से हटकर है. वो काफी दिनों से एक शानदार स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे जो उन्हें मिल चुकी है. अब रोहित एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर दहशत मचाने वाले हैं. फिल्म अजय देवगन के साथ दीपिका-टाइगर को शामिल कर इस बात को साबित कर दिया है कि ये फिल्म आने वाले दिनों शानदार साबित होगी. बता दें कि नवरात्र के पहले दिन दीपिका पादुकोण ने शक्ति शेट्टी के लुक शेयर कर दर्शकों को दिल जीत लिया था. अब टाइगर के लुक का खुलासा कर फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.