(www.arya-tv.com) एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर अपना गुस्सा उन लोगों पर जाहिर किया है जो मरीज और पड़ोसी कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर्स पर अटैक कर रहे हैं। अजय देवगन लिखते हैं कि मुझे बहुत खराब लगा रहा है और गुस्सा आ रहा है उन पढ़-लिखे लोगों पर जो डॉक्टर्स पर अटैक कर रहे हैं। वह भी बिना किसी वजह के। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बड़े अपराधी हैं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। हम सब एक साथ मिलकर इस कोरोना जैसी जंग से जीतेंगे। इसके साथ ही अजय देवगन ने एक गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है।
फैन्स ने अजय के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर, आप सही कह रहे हैं, ऐसे लोग सच में 100 फीसदी अपराधी हैं। वहीं, एक और यूजर लिखते हैं कि ऐसे लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
हाल ही में दिल्ली के एक शख्स ने दो डॉक्टर्स पर कोरोना वायरस फैलाने की अफवाह के चलते हमला कर दिया। दरअसल, बुधवार रात जब डॉक्टर्स अपने घर के बाहर सामान खरीदने के लिए निकले तो उनपर एक शख्स ने हमला कर दिया। शख्स को 24 अप्रैल तक कस्टडी में रखा गया है। इसके अलावा पिछले हफ्ते भोपाल AIIMS के कुछ डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी पूरी कर घर के लिए निकले तो बीच रास्ते में उनपर पुलिस ने लाठीचार्ज की। डॉक्टर्स का कहना था कि हम लोगों ने उन्हें अपनी आईडी दिखाई, लेकिन वह गाली दे रहे थे और कह रहे थे कि आप लोग वायरस को फैला रहे हैं। हमारे साथ कुछ महिला डॉक्टर्स भी थीं, जिन्हें मारा गया।