हम दिल दे चुके सनम के लिए पहली पसंद नहीं थीं ऐश्वर्या, करीना कपूर को ऑफर की गई थी फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.aya-tv.com) डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और अजय देवगन जैसी स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो किरदार ऐश्वर्या ने निभाया, वह उनसे पहले किसी और ऐक्ट्रेस को ऑफर किया गया था। यानी वह इस रोल की पहली पसंद नहीं थीं।

फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदिनी की भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या से पहले करीना कपूर से संपर्क किया और नंदिनी के रोल का ऑफर किया था लेकिन करीना ने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थीं। बता दें कि अगर करीना इस फिल्म के लिए हां करती तो यह उनकी डेब्यू फिल्म होती।

करीना कपूर ने कहा था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऑफर की थी लेकिन वह उस समय बहुत छोटी थीं और अपनी पढ़ाई के लिए विदेश जा रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि भंसाली ने फिल्म बाजीराव मस्तानी भी ऑफर की लेकिन वह उसमें भी काम नहीं कर पाईं।

करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ साल 2000 में डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलिवुड डेब्यू किया था। करीना ने अभी तक भंसाली के साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया है। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो करीना कपूर अब फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की फिल्म तख्त भी है।

करीना कपूर की पर्सलन लाइफ की बात की जाए तो अगले साल 2021 में वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। उनके एक बेटा तैमूर अली खान पहले से है। करीना की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर आती रहती हैं।