आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं- धनुष और ऐश्वर्या

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  साउथ के स्टार धनुष और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत अपनी शादी के 18 साल अलग होने का फैसला लिया है। कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। धनुष और ऐश्वर्या को साउथ का पावर कपल माना जाता था। इस खबर के सामने आने के बाद से दोनों के फैंस को झटका लगा है और जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

धनुष-ऐश्वर्या का स्टेटमेंट
कपल ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा – हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

 इसकी उम्मीद नहीं थी और यह चौंकाने वाला फैसला

रजनीकांत के फैन ने लिखा, इसकी उम्मीद नहीं थी और यह चौंकाने वाला फैसला है! ब्रेक-अप के पीछे के कारण जानना हमारे मतलब नहीं होना चाहिए। मीडिया और फैंस को उन्हें स्पेस और प्राइवेसी देनी चाहिए जिसकी उन्हें जरूरत है। आल द बेस्ट धनुष और ऐश्वर्या दीदी!