(www.arya-tv.com) क्या आपने कभी सोचा है कि फोन में बिना नेटवर्क के भी कॉल किया जा सकता है। तो बता दें कि बिलकुल किया जा सकता है, क्योंकि एयरटेल (Airtel Wifi Calling) ने हाल ही में भारत में ऐसी सुविधा पेश की है, जिसके तहत बिना सेलुलर नेटवर्क के भी कॉल किया जा सकता है। एयरटेल की इस नई सर्विस का नाम ‘Airtel Wi-Fi Calling’ है। इस सर्विस को खासतौर पर इंडोर लोकेशन में बेहतर वॉइस कॉलिंग के लिए लॉन्च किया गया है।
पहले यह सुविधा सिर्फ दिल्ली NCR के लिए पेश की गई थी, और अब इसे मुंबई, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी लॉन्च कर दिया है। एयरटेल का कहना है कि Airtel Wi-Fi Calling सुविधा की मदद से कंज्यूमर्स को घर या ऑफिस में वाईफाई से कनेक्ट होने पर इंडोर लोकेशन पर भी बेहतर सिग्नल क्वॉलिटी मिलेगी। इस सुविधा के जरिए यूज़र्स फ्री में इंटरनेट के जरिए फोन पर बात कर सकेंगे।
Following a successful launch in Delhi/NCR, Airtel expands its Voice Over Wi-Fi service – ‘Airtel Wi-Fi Calling’ to Mumbai, Kolkata, Andhra Pradesh, Karnataka, and Tamil Nadu.
Airtel smartphone customers in these states will now enjoy improved indoor calling experience!
— Bharti Airtel (@airtelnews) December 23, 2019
इन स्मार्टफोन्स में करेगा सपोर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि यह Wifi Calling की यह सुविधा फिलहाल कुछ स्मार्टफोन्स को ही सपोर्ट कर रही है, जिसमें आईफोन 6s और उससे ऊपर के वेरिएंट्स, रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो, पोको F1, सैमसंग S10, S10+, S10e, Samsung M20 और वनप्लस 6, वनप्लस 6T भी शामिल है।
स्टेप्स को फॉलो करके एक्टिवेट कर सकते है सर्विस
- अगर आपके पास भी इनमें से कोई फोन है तो आइए जानते हैं कि कैसे एक्टिवेट होगी यह Wifi कॉलिंग सुविधा
- प्रोसेस शुरूर करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता हो, इसके बाद सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और WiFi कॉलिंग ‘Enable’ करें।
- सुनिश्चत करें कि फोन में VoLTE स्विच ऑन हो, इससे बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा।
जानते है, क्या है Wifi Calling?
वाईफाई कॉलिंग को वॉयस ओवर वाई-फाई कहा जाता है। WiFi के जरिए आप होम वाईफाई, पब्लिक वाई-फाई और वाईफाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।