पारा स्थित मुन्नूखेड़ा में नशे में धुत दबंगों ने मामूली विवाद पर एयरपोर्ट कर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया। साथी गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपी डंडे व पत्थर से मारते रहे। हमले में घायल की एक आंख की रोशनी चली गयी, जबकि एक कान का पर्दा भी फट गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
मूल रूप से बलरामपुर निवासी सुमित शर्मा भाई शिवम के साथ अमौसी इलाके में रहता है। एयरपोर्ट में कार्यरत शिवम शर्मा नौकरी के साथ ही पढ़ाई भी कर रहा है। 15 दिसंबर की शाम करीब 7:20 बजे शिवम अपने मित्र एजाज अहमद के कमरे पर गया था। दोनों पास की दुकान से सामान लेने गए थे, जहां नशे में धुत दो युवकों ने मामूली बात पर विवाद शुरू कर दिया।
एजाज अहमद ने हाथ जोड़कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद भी आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। करीब आठ-दस लोगों ने शिवम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूंसों, लाठी और ईंटों से बेहरमी से मारा। घायल हालत में शिवम को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकीय जांच में उसकी एक आंख की रोशनी जाने और एक कान का पर्दा फटने की पुष्टि हुई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावर स्थानीय निवासी हैं।
भाई सुमित ने बताया कि मुख्य आरोपियों के नाम आर्यन और माधव हैं, जिनकी फोटो इंस्टाग्राम से निकाली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
