इस जिले में बेहतर होगी कनेक्टिविटी, नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज

# ## National

बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन जिलों में अब रेल कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है. इसको लेकर रेलवे ने काम भी शुरू कर दिया है. बता दें कि रेलवे ने सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. यह कार्य तेज गति से भी आगे बढ़ रही है. सीतामढ़ी-मोतिहारी वाया शिवहर न्यू रेलखंड को रेलवे द्वारा 69.9 किलोमीटर में तैयार करना है. फिलहाल, सीतामढ़ी से शिवहर के बीच कुल 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के भूमि सर्वे और अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है.

13 पुल और 62 पुलिया का होगा निर्माण

इस 28 किलोमीटर में सीतामढ़ी जिला के कुल 17.5 किलोमीटर क्षेत्र है. वहीं बांकी बचे 10.5 किलो मीटर का क्षेत्र शिवहर जिले में आता है. इस रेलखंड पर 13 पुल और 62 पुलिया तैयार किए जाएंगे. वहीं, कुल 30 रेलवे समपार फाटक भी बनाए जाएंगे. बताया गया है कि सीतामढ़ी के रेवासी और शिवहर के धनकौल व शिवहर में रेलवे स्टेशन होगा. रेलवे के कार्य में गति लाने के लिए जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने बीते दिनों रीगा प्रखंड के रेवासी में सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का निरीक्षण किया था.