लखनऊ(www.arya-tv.com) कोरोना काल में बंद चल रही लखनऊ से शारजाह की सीधी विमान सेवा एक बार फिर से शुरू हो रही है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी विमान सेवा की शुरुआत करेगा। इस विमान के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
दरअसल कोरोना के कारण भारत ने पिछले साल मार्च से इंटरनेशनल विमानों पर रोक लगा दी थी। अब भी अनलॉक डाउन के बाद महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) की विशेष अनुमति वाले विमानों और बबल सर्विस विमान ही उड़ान भर रहे हैं।
बड़ी संख्या में लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी शारजाह जाते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स-1197 सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल से शाम 4:45 बजे रवाना होगी। यह उड़ान 4:30 घंटे में शारजाह पहुंचेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह का न्यूनतम किराया 8617 रुपये रखा है। इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शारजाह से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा।