(www.arya-tv.com)टीवी एक्टर एजाज खान ने कहा कि उनका मानना है कि छोटे पर्दे पर कंटेंट में मामूली बदलाव आया है। जबकि यंग ऑडियंस की दिलचस्पी ऐसे शो में है जो मजबूत कैरेक्टर्स को प्रजेंट करते हैं। साथ ही उन्हें यह भी लगता है कि मेरा मानना है कि एक्टर्स अपनी लाइफ के हर कदम पर चुनौतियों का सामना करते हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, “कुछ कंटेंट अधिक प्रतिगामी हो गए हैं और कुछ बहुत खूबसूरती से इवॉल्व हुए हैं। कोई शो चलता है या नहीं यह ऑडियंस द्वारा निर्धारित किया जाता है। यंग जनरेशन उन शो को अपना प्यार देती है जो मजबूत कैरेक्टर्स पर बने होते हैं जिन्हें वे देख सकते हैं। प्रोड्यूसर्स शो बनाने जा रहे हैं जो काम करता है, लेकिन भार तो ऑडियंस पर है।”
लोग कहते थे कि मैं एक डांसर हूं
एजाज आगे कहते हैं, “आप अपने जीवन में हर कदम पर चुनौतियों का सामना करते हैं। जब मैं टीवी कर रहा था, तो लोग कहते थे कि मैं एक डांसर हूं और मैं एक्टिंग नहीं कर सकता। जब मैं फिल्में करना चाहता था, तो मुझे तीन फिल्मों का ऑफर मिला। धर्मेश दर्शन जी (फिल्म प्रोड्यूसर) मुझे लॉन्च करना चाहते थे।”
लॉन्च करने से कर दिया था मना
एजाज ने कहा, “उस समय एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि मैं एक टीवी एक्टर हूं और उन्हें बजरे के खंभे को नहीं छूना चाहिए। मैंने कुछ फिल्में कीं उनमें से कुछ रिलीज हुईं और कुछ नहीं। मैं प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर के पर्सपेक्टिव को भी समझता हूं। उन्हें लगता था कि जब किसी को टीवी एक्टर्स को मुफ्त में देखने को मिल रहा है, तो वे पैसे क्यों खर्च कर उन्हें फिल्म में देखने जाएंगे?”