(www.arya-tv.com) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा आज जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2021 के अनुसार, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS Delhi) को पहले स्थान पर रखा गया है।
एम्स दिल्ली ने वर्ष 2020 में भी टॉप रैंक पर अपनी जगह बनाई थी और इस वर्ष भी पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष भी, एम्स दिल्ली ने 90.69 स्कोर के साथ टॉप रैंक हासिल किया था। वहीं, दूसरे स्थान पर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को रखा गया है।
बता दें कि मेडिकल श्रेणी में पिछले वर्ष की रैंकिंग में शीर्ष 5 संस्थानों ने इस वर्ष भी अपने वही स्थान को बरकरार रखा है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर ने वर्ष 2020 में भी क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने पिछले साल 80.06 स्कोर लाकर दूसरे रैंक पर अपनी जगह बनाई थी और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर 73.56 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर था।
यहां देखें टॉप 5 संस्थानों की लिस्ट
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
2. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बेंगलुरु
5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
एनआईआरएफ वार्षिक भारतीय रैंकिंग है जो संगठन द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर विभिन्न संस्थानों को रेट करती है। जिसमें शीर्ष विश्वविद्यालयों सहित इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया जाता है। प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान के लिए अनुमानित स्कोर एनआईआरएफ मानकों पर आधारित होते हैं जो संस्थान को सभी पहलुओं से देखते हैं।
इसमें टचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज (टीएलआर), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (आरपी), ग्रेजुएशन आउटकम्स (जीओ), आउटरीच आदि पैरामीटर शामिल हैं, जिसके आधार पर रैंकिंग की जाती है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री के द्वारा वर्चुअल मोड में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 जारी किया गया, जिसे मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया।