(www.arya-tv.com)आजमगढ़. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लग सकता है. आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट से बसपा सांसद संगीता आज़ाद व उनके पति और पूर्व विधायक पप्पू आज़ाद बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. दिल्ली में बसपा सांसद संगीता आज़ाद व पूर्व विधायक पप्पू आज़ाद ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की है. जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हैं.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही बसपा के पूर्व विधायक व उनकी सांसद पत्नी संगीता आजाद ने ने अपने वाहन से बसपा का झंडा उतार लिया था. पिछले 6 महीने से दोनों के बीजेपी में शामिल होने की लगाई क़यास जा रही थी. RSS के मीटिंग में भी पूर्व विधायक पप्पू आजाद और सांसद संगीता आजाद शामिल भी हो चुके है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा जा रहा है कि जल्द दोनों बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.