(www.arya-tv.com)आगरा नगर निवासी आकाश पुत्र राजपाल तकरीबन पांच साल से तमिलनाडु के सेलम में चांदी की पायल बनाने का काम रहे थे। पत्नी और बेटा भी उनके साथ रहता था। कुछ समय पहले चचेरे भाई सनी पुत्र भूरी सिंह को भी अपने साथ ले गए। सोमवार सुबह तकरीबन चार बजे परिजनों के पास तमिलनाडु से पुलिस का फोन आया। उन्होंने बताया कि आकाश, वंदना और सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आठ महीने का अमृत लापता है। यहां आ जाओ। इस पर आकाश के पिता राजपाल, छोटा भाई रोहित और चचेरा भाई शेर सिंह वहां के लिए रवाना हो गए। शाम तकरीबन छह बजे दिल्ली से चेन्नई की फ्लाइट में गए। इसके बाद सेलम जाएंगे। शेर सिंह ने बताया हत्या किसने और क्यों की? यह अभी पुलिस ने नहीं बताया है। हालांकि परिजन रंजिश में हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
