(www.arya-tv.com) शहर में गणेश चतुर्थी की धूम है. जगह-जगह विघ्नहर्ता गणपति विराजमान हुए हैं और अब गणपति बाबा के विसर्जन का समय है. लोग ढोल नगाड़ा के साथ गणपति बाबा को अगले साल फिर से जल्दी लौटने की उम्मीद में विसर्जन करने ले जा रहे हैं. विसर्जन के लिए आगरा नगर निगम ने शहर में चार जगह पर व्यवस्था की है. यमुना नदी के किनारे बल्केश्वर घाट, हाथी घाट और दशहरा घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड बनाए हैं. इन कुंडों की बैरिकेडिंग की गई है और इनमें साफ सबमर्सिबल का पानी भी भरा गया है. शहर वासी इन्हीं कुंडों में गणपति विसर्जन कर पाएंगे.
नगर निगम की तरफ से बनाए गए इन कुंडो की लोक तारीफ कर रहे हैं. विसर्जन करने आए लोगों का कहना है कि यह पहल अच्छी है. नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा. साथ ही लोग दुर्घटना से भी बचेंगे. अक्सर देखा जाता है कि मूर्ति विसर्जन करने के दौरान कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती है. विसर्जन के दौरान घाटों पर भीड़ अधिक होती है. इस अनहोनी से बचने के लिए आगरा नगर निगम ने शहर के अलग-अलग घाटों पर मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड बनाए हैं. इनका रखरखाव भी नगर निगम के कर्मचारी कर रहे हैं. कोई अनहोनी ना हो इसलिए वेरी गेटिंग की गई है और किसी भी श्रद्धालु को नदी में मूर्ति विसर्जन या गंदगी करने नहीं दिया जा रहा है. इस पहल से नदियों को स्वच्छ बनाया जा सकता है. लोग जागरुक भी होंगे.