आगरा (www.arya-tv.com) कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में टीका लगवाने से रह गए फ्रंटलाइन वर्करों के सोमवार को वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 केंद्रों पर 6743 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जानी है।
दूसरे चरण में 19113 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। मैसेज मिलने के बाद भी तमाम फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं। इन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए माप अप राउंड में मौका दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि 60 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद वैक्सीन लगवाने से रह गए स्वास्थ्यकर्मियों को एक और मौका दिया जा रहा है। 25 फरवरी को स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।
16 जनवरी- मैसेज भेजे गए 600, 361 को लगी वैक्सीन
22 जनवरी- मैसेज भेजे गए 3692 , 1907 को लगी वैक्सीन
28 जनवरी – मैसेजे भेजे गए 7884, 4650 को लगी वैक्सीन
29 जनवरी – मैसेजे भेजे गए 4123, 2367 को लगी वैक्सीन
4 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 4119, 2397 को लगी वैक्सीन
5 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 3574, 1933 को लगी वैक्सीन
11 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 6082, 2392 के लगी वैक्सीन
12 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 6003, 2067 के लगी वैक्सीन
15 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 7928 , 1785 के लगी वैक्सीन
19 फरवरी – मैसेजे भेजे गए 1907, 1631 ने लगवाई वैक्सीन
19 फरवरी – 3602 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगवाने के लिए भेजा गया मैसेज, 611 ने लगवाई वैक्सीन
दूसरा चरण – 19113 कर्मचारी
पुलिस , सीआईएसएफ, पीएसी, बीएसएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेंस – 11084
नगर निगम, नगर पालिका -6904
जिला प्रशासन और तहसील के कर्मचारी – 1125