आगरा।(www.arya-tv.com) शहर में 76 केंद्रों पर बुधवार को हो रही यूपीटीईटी परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी। परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वर बैठाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई हैं। रकाबगंज क्षेत्र से एक परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस ने सॉल्वर की पहचान नहीं खोली है।
बुधवार को 76 केंद्रों पर हो रही टीईटी परीक्षा में 54000 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जा रही है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और उनकी टीम को परीक्षा में सॉल्वर गैंग द्वारा अपने लोगों को बैठाने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम सक्रिय हुई और रकाबगंज क्षेत्र में खालसा इंटर कालेज केंद्र से एक सॉल्वर को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर हाथरस में भी दो सॉल्वर
टीईटी परीक्षा में बैठने की जानकारी सामने आयी। वहां के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि दूसरी पाली में भी सॉल्वर बैठ सकते हैं। इसलिए वह सभी 76 परीक्षा केंद्र पर सक्रिय हो गई है। वहां पर नज़र रख रही है, इससे की सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।