परीक्षा में ज्यादा नंबर लाने के सरल तरीके

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) यह मुमकिन नहीं कि सालभर कुछ भी पढ़ाई नहीं की और दो महीने में पढ़कर 98 फीसद अंक मिल जाएं। यह कहना है सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंड्री स्कूल की साइंस की टॉपर मानसी उपाध्याय का। मानसी ने पिछले साल 12वीं में 97.4 फीसद अंक प्राप्त किए थे। मानसी कहती हैं कि अगर आप स्कूल में सालभर 60 फीसद अंक लाते रहे हैं तो दो महीने की रात-दिन पढ़ाई से 80 या 90 फीसद तक पहुंच सकते हैं, लेकिन 98 फीसद पाने के लिए आपको सालभर हर दिन पढऩा पड़ेगा। सोमवार की पढ़ाई को मंगलवार पर नहीं डाल सकते, क्योंकि मंगलवार की पढ़ाई भी उसमें अलग से जुड़ जाएगी और इसी तरह होम वर्क के पहाड़ बनते चले जाएंगे। इसलिए लगातार पढऩा ही सबसे अच्‍छा और सरल रास्ता है।

मानसी यह भी कहती हैं कि स्कूल और कोचिंग में कुछ भी पढ़ा दें, कितना भी पढ़ा दें और कैसे भी पढ़ा दें, अगर हम खुद नहीं पढ़ेंगे तो कुछ नहीं होगा। अ’छे अंकों के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है। जरूरी यह नहीं है कि दूसरों को दिखाने के लिए 18 से 20 घंटे पढ़ाई करें। महीने में एक-दो दिन ही आप 18 घंटे पढ़ सकते हैं। हर दिन यह मुमकिन नहीं। ऐसे में आप जितना भी पढ़ें, सही ढंग से और कूल माइंड से पढ़ें, यह जरूरी है। हमेशा लिखकर और समझकर पढ़ें।

बोर्ड एग्जाम में परीक्षार्थी अक्सर अच्छी तरह पढ़े हुए प्रश्नों के उत्तर भी भूल जाते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि किसी भी विषय को लेकर वे बहुत डरे होते हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल विषय ङ्क्षहदी होता है। यहां 12वीं के बोर्ड एग्जाम के विद्यार्थियों के लिए टिप्स हैं, जिन्हें अपना कर विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।