आगरा।(www.arya-tv.c0m) यहां इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। यह जुमा की नमाज के मद्देनजर फैसला लिया गया है। इससे पिछले शुक्रवार भी सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। तब भी नमाज के लिए जुटी भीड़ आक्रामक हो गई थी। एक आदेश में, जिला प्रशासन ने कहा कि इस बैन से मकसद नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के बारे में गलत सूचना को रोकना है। बताया गया कि शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन सीएए के खिलाफ भड़क सकता है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), प्रभाकांत अवस्थी ने कहा, ‘अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद और अन्य जिलों में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ संगठन इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है।’ वही, बताया गया कि इस इंटरनेट बैन होने से बेकिंग और सरकारी नेटवर्क प्रभावित नहीं होगा।