दिवाली की रात माल ले जाने के लिए तैयार खड़ी थी मालगाड़ी, अचानक बन गई बर्निंग ट्रेन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा रेलवे स्टेशन पर 14 नवंबर की रात बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मालगाड़ी के डिब्बे पर लगी प्लास्टिक की तिरपाल में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे कर्मचारियों ने कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया. दरअसल, दिवाली के मौके पर मंगलवार रात को आगरा फोर्ट स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी सामान ले जाने के लिए तैयार थी. लेकिन, इस पर जलता हुआ रॉकेट गिर गया. इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पर बिछाए गए तिरपाल ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं.

आग लगने की सूचना जैसे ही लोको पायलट को लगी तो उसने मालगाड़ी को रोका. चलती मालगाड़ी में रॉकेट गिरने से आग की लपटें और तेज हो गई थी. इस दौरान ट्रेन आगरा स्टेशन पर रुकी और आरपीएफ व रेलवे कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर एक्स्टींग्यूशर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

रॉकेट गिरने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में समान भरा हुआ था और उस समान को बारिश से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक की तिरपाल लगाई गई थी. रॉकेट ट्रेन के डिब्बे पर आकर गिरने से अचानक तिरपाल में आग लग गई. वहीं मालगाड़ी में से आग की लपटे निकलता देख स्टेशन पर भी अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि गनीमत ये रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं आग लगने से आगरा फोर्ट स्टेशन पर रेल यातायात बाधित हो गया. इस दौरान कई मालगाड़ी खड़ी रही. काफी समय बाद रेल यातायात फिर से शुरु हो सका.