बवाल के बाद बाजारों में फिर से दिखी रौनक,सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में पुलिस फोर्स तैनात

Gorakhpur Zone UP

बहराइच।(www.arya-tv.com) शहर के घंटाघर बाजार में शुक्रवार को हुए बवाल के पांचवें दिन बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। सभी दुकानें खुली रही। पहले की ही तरह शहर अपनी रौनक पर आ गया है। सुबह से ही दुकानें खुली और ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में पुलिस फोर्स तैनात रही। रात में आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस पैनी निगाहें रख रही है।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में घंटाघर, छावनी व अन्य स्थानों पर हुए बवाल के बाद दुकानें बंद हो गई थीं। दूसरे दिन कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रही। यही हाल तीसरे व चौथे दिन भी रहा, लेकिन पांचवें दिन बाजार पूरी तरह रौ पर रहा।

बिसातखाना, बर्तन मंडी, स्टीलगंज तालाब के पास पहले की तरह सभी दुकानें खुलने लगी। सराफा बाजार भी रहे गुलजार खामोशी से गुजर रहा सराफा बाजार भी गुलजार हो गया है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। दुकान खुलने के बाद ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी रहा। सराफा व्यवसायी पिटू सोनी ने बताया कि खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है।