बजट पेश होने के बाद बाजार में आई चमक, पैसे निवेश करने से पहले देख ले पूरी खबर

Bareilly Zone Business UP

बरेली।(www.arya-tv.com) देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम बजट पेश होने के साथ ही बाजार में रिकार्ड तोड़ तेजी ने बरेली के निवेशकों के चेहरे भी खिला दिए।

बाजार चमका तो बरेली के आठ हजार से ज्यादा निवेशकों के खातों में भी सोना बरस गया। उम्मीद है कि बाजार में तेजी बनी रहेगी। निवेशक उत्साहित है। बजट घोषित होने के बाद सेंसेक्स 2314 अंकों की बढ़त के साथ 48600 अंकों तक जा पहुंचा। अंत में यह 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ। मोदी सरकार के अब तक के नौ बजट में पहली बार सेंसेक्स में इतनी तेजी देखी गई। निफ्टी और सेेंसेक्स बढ़ने के बाद निवेशकों को ठहरना चाहिए। पुराने प्रॉफिट की बुकिंग करनी चाहिए।

विदेशी निवेशकों के अच्छे निवेश से भी बाजार पर अच्छा असर पड़ा है। छोटे निवेशकों के लिए सावधानी से निवेश करने का समय है। मेरा सुझाव है कि इस वक्त अधिक पैसा न लगाए।