शादी के बाद दीपिका और रणवीर पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट पर रणवीर बने बॉडीगार्ड

Fashion/ Entertainment

AryaTv : Lucknow Kaushal

अभी बीते दिनों 14 और 15 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने इटली में कोंकणी और सिंधी रीति-रीवाज से शादी कर ली है. वही वेडिंग फंक्शन्स पूरे होने के बाद रणवीर अपनी पत्नी दीपिका को लेकर  मुंबई लौट चुके है.जब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया तो इस दौरान दोनों मैचिंग कलर के आउटफिट्स में नजर आए. दीपिका यहां गोल्डन रंग के सूट और पिंक दुप्पट्टे में दिखीं, जबकि रणवीर ने कुर्ते पायजामे के साथ पिंक रंग की कोटी पहनी थी दोनों मैचिंग गोगल्स में नजर आए.वही दीपिका पादुकोण की मांग में सिंदूर साफ देखा जा सकता है.

मिस्टर और मिसिज सिंह ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ तस्वीरें खूब खींचवाई, जो की  इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं. साथ ही दोनों स्टार के लाखों हजारों फैन्स उनके के लौटने का इंतजार कर रहे थे.वही एयरपोर्ट पर फैन्स की भीड़ इतनी ज्यादा मौजूद थी इसी को देखते हुए रणवीर सिंह उनके बॉडीगार्ड बने और दीपिका को सही-सलामत कार पर बैठाया.दीपिका-रणवीर ने प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए सबसे खास बात यह है की मीडिया को इससे बी बिल्कुल दूर रखा गया.

दीपिका-रणवीर की शादी की दो ऑफिशियल तस्वीरें स्टार्स ने जारी की. हालांकि, अब दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया है.बता दें, पिछले दो दिनों के भीतर रणवीर-दीपिका की शादी  को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी. शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा था.अब दोनों की नई जोड़ी बेंगलुरू और मुम्बई में अपनी शादी की रिसेप्शन देंगे. बीते दिनों लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका बेंगलुरू में 21 नवंबर को और रणवीर मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे. बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुम्बई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा.