बरेली (www.arya-tv.com) पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में 12वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दिए जाने की जघन्य घटना के तार शाहजहांपुर जिले से जुड़ रहे हैं। शाहजहांपुर के एएसपी सुबह ही बरखेड़ा थाने पहुंचे। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक भी बरखेड़ा थाने पहुंचे हैं।
आरोपितों की तलाश में मंगलवार की रात पुलिस की टीमें दौड़ती रहीं। संदेह के आधार पर दबिश देकर पुलिस टीमों ने कुछ और लोगों को हिरासत लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस समय थाने में 35 लोगों को पुलिस ने पकड़कर बिठा रखा है। इनमें कस्बे तथा उसके आसपास के गांवों में रहने वाले लोग शामिल हैं।
पुलिस ने कई ऐसे लोगों से भी पूछताछ की है जो अपने मोबाइल नेटवर्क से देर तक विभिन्न लोगों से बातें करते रहे हैं। सर्विलांस के आधार पर ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे एसपी दिनेश कुमार पी और एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी बरखेड़ा थाने जा पहुंचे।
जिले के साथ ही बरेली की एसओजी टीम के साथ ही बरखेड़ा, बीसलपुर और बिलसंडा के थाना प्रभारी भी बरखेड़ा थाने में बुला लिए गए। इसी दौरान पड़ोस जिला शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी बरखेड़ा थाने पहुंच चुके हैं।
फिलहाल अभी अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे लेकिन पुलिस अधिकारियों की अचानक बढ़ी सक्रियता से ऐसी संभावना लग रही है कि घटना से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के हाथ आ चुका है। एसपी के नेतृत्व में थाना परिसर में अब तक की जांच के आधार पर निकले तथ्यों पर मंथन चल रहा है।