दिलीप कुमार के निधन के बाद एक्ट्रेस ने बयां किया अपने दिल का हाल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो के लिए यह बहुत कठिन समय रहा है। दिलीप कुमार उनकी पूरी दुनिया थे। हालांकि अब दिलीप कुमार के निधन के लगभग तीन महीने बाद सायरा बानो ने पहली बार एक इंटरव्यू में उनके पति के बारे में खुल कर बात की है। सायरा के बात करने की एक खास वजह यह भी है कि 3 दिन बाद यानी 11 अक्टूबर को उनकी 56वीं शादी की सालगिरह है।

सायरा ने बताया दिलीप कुमार को कोहिनूर

रिपोर्ट्स की मानें तो सायरा ने एक लेटर के जरिए दिलीप साहब के बारे में बात की है। उन्होंने इस बारे में कहा, “11 अक्टूबर को मेरी और मेरे प्यारे कोहिनूर दिलीप साहब की 56वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी चाहने वालों, फैमिली और दोस्तो का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जो हमें इतना प्यार देते हैं। दिलीप साहब के साथ मेरी शादी अटूट बंधन के साथ की शुरुआत थी और अब चाहे जो हो जाए, हम अब भी हाथों में हाथ लिए, अपने मन में, अपने विचारों साथ चलते रहे और आगे भी चलते रहेंगे।”

सायरा ने दिलीप साहब को बताया गाइडिंग लाइट

सायरा ने कहा, “दिलीप साहब न सिर्फ मेरे लिए गाइडिंग लाइट थे बल्कि कई जनरेशन्स को भी अपनी उपस्थिति और पर्सनालिटी से राह दिखाने का काम कर रहे थे। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं…आमीन। अल्लाह उन्हें हम सबकी दुआओं और प्यार में हमेशा याद रखे..आमीन।”

7 जुलाई को हुआ था दिलीप कुमार का निधन

बता दें कि सायरा बानो के पति और स्क्रीन आइकन दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद से सायरा अकेली हो गई हैं। ‘सगीना’ और ‘गोपी’ सहित कई फिल्मों में एक साथ काम करने वाली दिलीप और सायरा की जोड़ी ने 1966 में शादी की थी।