अभिषेक राय
(www.arya-tv.com) अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में 631 बाहरी लोगों ने जमीन खरीदी है। इन सौदों का कुल मूल्य 130 करोड़ रुपये से अधिक है। यह जानकारी विधायक शेख एहसान अहमद के प्रश्न के जवाब में विधानसभा दी गई। जवाब के अनुसार, जम्मू संभाग में 378 बाहरी लोगों ने 212 कनाल जमीन खरीदी जिसकी कीमत करीब 90.48 करोड़ रुपये है। वहीं कश्मीर संभाग में 253 बाहरी लोगों ने करीब 173 कनाल जमीन खरीदी जिसकी कुल कीमत करीब 39.49 करोड़ है। सरकार के अनुसार, अगस्त 2019 के सांविधानिक बदलावों के बाद जम्मू-कश्मीर में बाहरी नागरिकों को भी संपत्ति खरीदने का अधिकार मिला है। तब से अब तक अलग-अलग जिलों में गैर-निवासियों ने व्यावसायिक और आवासीय प्रयोजन के लिए जमीन खरीदी है।
