शहनाज से बात ना करने की कसम खाने के बाद पिता संतोष ने दी चेतावनी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)शहनाज गिल कल चंडीगढ़ में गाने की शूटिंग करके सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मुंबई वापस आ चुकी हैं। सिडनाज की जोड़ी जल्द ही फैंस को एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है जिसकी पूरी शूटिंग पंजाब में की गई है। शहनाज ने चंडीगढ़ में दो दिन तक शूटिंग की थी लेकिन इसके बावजूद वो अपने घरवालों से मिलने नहीं पहुंचीं। इस बात से नाराज होकर उनके पिता संतोष सिंह सुख ने शहनाज ने जिंदगी भर बात ना करने की कसम खाई थी जिसके बाद अब उन्होंने इस बात को बढ़ाने वालो को चेतावनी दी है।हाल ही में संतोष सिंह सुख ने दबे शब्दों में परिवार के मामले को उछालने वालों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, छोटी सी बात को इतना बड़ा मत बनाओ कि किसी के घर में आग लग जाए। इसके साथ संतोष ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

संतोष पर भड़के शहनाज के फैंस

इसके पहले भी संतोष ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, अकेले आए हैं, अकेले जाएंगे, सब रिश्ते जहां ही रह जाएंगे। शहनाज से बात ना करने वाले कमेंट के बाद कुछ लोगों ने संतोष की तस्वीर पर उनसे नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, सर आपने सही नहीं किया अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर इस तरह नीचा दिखा कर। बच्चों को इतना एटीट्यूड नहीं दिखाते। फैमिली मैटर था सोल्व कर लेते, सोशल मीडिया पर लाकर गलत किया आपने। आपसे ये उम्मीद नहीं थी।