‘साथ निभाना साथिया 2’ के बाद अब ‘सास बिना ससुराल’ और ‘ये उन दिनों की बात है’ के सीक्वल की भी होगी वापसी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)रसोड़े में कौन था’ वीडियो वायरल होने के बाद स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन जल्द दर्शकों के लिए आ रहा है। मेकर्स ने समय का फायदा उठाते हुए इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब कई और पॉपुलर टीवी शोज की जल्द टेलीविजन पर वापसी होने जा रही है जिनमें सास बिना ससुराल और क्लासिक शो ये उन दिनों की बात है शामिल है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सोनी टीवी चैनल सास बिना ससुराल शो का दूसरा सीजन शुरू करने में काफी दिलचस्पी ले रहा है। इससे पहले भी चैनल वाले ऐसा चाहते थे हालांकि हालात और तैयारी सही ना होने पर इस प्लान को रोक दिया गया था। मगर अब लॉकडाउन के दौरान चैनल ने शो को दोबारा लाने की पूरी तैयारी कर ली है। खबरें हैं कि सास बिना ससुराल 2 शो के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स ने इसकी कन्फर्म अनाउंसमेंट नहीं की है मगर शो जल्द ही शुरू होगा।

सोनी टीवी पर आएगा ये उन दिनों की बात है 2

टेलीविजन शो ये उन दिनों की बात है ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई थी। 90 के दशक की कहानी दिखाने वाले शो को अगस्त 2019 में बंद कर दिया गया। बताया गया था कि सीजन 2 लाने के लिए पहले सीजन को अचानक बंद किया था हालांकि फैंस का इंतजार अब तक जारी है। लेकिन अब खबरें हैं कि शो को लीप के साथ दोबारा शुरू किया जा रहा है। पिछले सीजन में जहां आशी सिंह और राजदीप राय ने नैना और समीर के किरदार निभाए थे वहीं अब इनका बड़ा रूप नजर आएगा।

वायरल वीडियो के बीच जारी हुआ साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो

लॉकडाउन के दौरान पुराने शोज के पुनः प्रसारण से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। इसी बीच यशराज मुखते ने साथ निभाना साथिया के एक सीन को रैप में ट्रांसफॉर्म कर दिया। वीडियो इतना बेहतरीन था कि ये रातों रात वायरल हो गया। पॉपुलैरिटी मिलते देख मेकर्स ने देरी ना करते हुए दूसरा सीजन अनाउंस कर दिया। शो का नया प्रोमो भी सामने आ चुका है जिसमें देवोलीना लीड रोल में हैं। पिछले सीजन शो में कोकिलाबेन बनीं रूपल पटेल इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगी क्योंकि वो पहले ही ये रिश्ते हैं प्यार के शो का हिस्सा हैं। देखना होगा शो की नई कहानी और कास्ट कैसी होगी।