(www.arya-tv.com)कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कुछ दिनों पहले अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अमृतसर ट्रिप पर गए थे जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। छोटे से ट्रिप के बाद कपिल दिवाली से पहले ही मुंबई पहुंच गए थे जहां उन्होंने अपनी वाइफ गिन्नी, मां और नन्ही बेटी अनायरा के साल दिवाली मनाई है।
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। तस्वीरों में उनकी वाइफ गिन्नी, मां और बेटी अनायरा नजर आ रही हैं। इन्हें शेयर करते हुए कॉमेडी किंग कपिल ने फैंस को त्योहार की बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभ कामनाएं। दिवाली सेलिब्रेशन, फैमिली, स्माइल, खुशियां, ब्लेसिंग’।
कपिल की बेटी अनायरा का दिखा ट्रेडिशनल अवतार
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा जल्द ही एक साल की होने वाली हैं। कपिल अकसर बेटी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हैं। हाल ही में दिवाली के मौके पर अनायरा ने मम्मी-पापा से पेयर करते हुए काले रंग का ट्रेडिशनल कुर्ता पजामा पहना था। काले रंग के सूट, पटियाला और दुपट्टे के साथ गोल्डन हेयरबैंड लगाए अनायरा की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अनायरा मुंह में उंगली डाले हुए पिता कपिल की गोद में स्माइल करती दिखीं।
पंजाब में कपिल ने की नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात
कपिल शर्मा बीते हफ्ते अमृतसर ट्रिप पर गए थे जहां उन्होंने अपने द कपिल शर्मा शो के पुराने जज नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। कपिल ने सिद्धू पाजी के साथ उनके घर में लंच भी किया था। इस छोटी सी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी कपिल ने अपने अकाउंट से शेयर की हैं। इसके अलावा कपिल ने गोल्डन टेंपल में मत्था भी टेका था।