(www.arya-tv.com) अयोध्या में बनकर तैयार प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर देखने की लालसा देश भर के लोगों में है. 500 साल बाद प्रभु श्री राम को उनके नए मंदिर में देखने के लिए लोगों में बेहद उत्साह है. यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगने की संभावना को देखते हुए लखनऊ मंडल ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने आस्था ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
इसके लिए रेलवे बोर्ड की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के नवनियुक्त डीआरएम एसएम शर्मा के मुताबिक उम्मीद है. 22 जनवरी के बाद आस्था ट्रेन यात्रियों के लिए पटरी पर उतर सकती है. उन्होंने बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं को भाषा की परेशानी न हो इसके लिए अयोध्या धाम और कैंट स्टेशन पर बहुभाषी अफसर और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. नई ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है.
लोगों को होगी सुविधा
फिलहाल अभी 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विभिन्न ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिसमें वंदे भारत भी शामिल है. ऐसे में लोगों में एक निराशा थी लेकिन रेलवे ने उन्हें एक नई सौगात देते हुए आस्था ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है. इसके जरिए लोग आराम से इस ट्रेन के जरिए अयोध्या जा सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद चल सकती है ट्रेन
प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को है. इसके बाद यह ट्रेन चल सकती है. इसका शेड्यूल क्या होगा और यह किस स्टेशन से चलेगी, यह पूरी लिस्ट रेलवे की ओर से बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद जारी की जा सकती है. इस नई ट्रेन के जरिए अयोध्या जाना और आसान हो जाएगा.