पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुई दून पुलिस, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

# ## National

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में तनाव का माहौल है. इसकी आंच अब देहरादून तक पहुंच गई है, जहां बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई के लिए रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन छात्रों के खिलाफ हो रही बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए दून पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसके तहत न केवल संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, बल्कि खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है.

देहरादून में एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में कश्मीरी छात्र रहते हैं, वहां पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो. साथ ही उन शिक्षण संस्थानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जहां कश्मीरी छात्र अध्ययनरत हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट्स पर नजर रखी जा रही है. खुफिया विभाग की टीमों को सक्रिय किया गया है ताकि समय रहते ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद देहरादून में भी कुछ इलाकों में ऐसे ही हालात बने थे, जब कुछ लोगों ने कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. उस दौरान भी पुलिस ने सख्ती से निपटते हुए कानून व्यवस्था को नियंत्रित किया था. अब एक बार फिर से पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है ताकि किसी तरह की अफवाह या नफरत फैलाने की कोशिश को रोका जा सके.

पुलिस द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा गया है. साथ ही छात्रों को भी यह जानकारी दी जा रही है कि अगर उन्हें कोई परेशानी हो रही है, तो वे बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है.

देहरादून में पढ़ रहे कई कश्मीरी छात्रों ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले के बाद उनके मन में चिंता तो है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें राहत भी मिली है. एक छात्र ने बताया, “पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ बातें देखी थीं, लेकिन अब पुलिस की मौजूदगी और समर्थन से हमें सुरक्षित महसूस हो रहा है.

एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि शहर में अमन-चैन बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है. किसी को भी कानून तोड़ने या किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस की टीम हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.