लुलु मॉल के बाद चारबाग स्टेशन पर नमाज का VIDEO

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में नमाज पर विवाद गहराता जा रहा है। लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नमाजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बाद फिर हंगामा शुरू हो गया। हिन्दू महासभा अब इसके विरोध में प्रदर्शन करने जा रहा है।

शुक्रवार को चारबाग स्टेशन से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमे एक व्यक्ति नमाज पढ़ता दिख रहा है। जांच हुई तो पता चला कि वीडियो उत्तर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर तीन का है। वीडियो के फैलते ही बवाल मच गया। हिन्दू महासभा के संयोजक शिशिर चतुर्वेदी ने वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए जीआरपी के डिप्टी एसपी से टेलीफोनिक बातचीत की।

शिशिर का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से सरकार की गाइडलाइंस का उलंघन एक समुदाय लगातार कर रहा है। स्पष्ट निर्देश है कि खुले में सार्वजनिक जगहों पर पूजापाठ या नमाज नहीं होगी। बावजूद इसके लखनऊ में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि दोपहर 12:30 बजे वो अपने संगठन के साथ चारबाग स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे।

रेलवे ट्रैक के बीच मजार का मुद्दा उठाएंगे
शिशिर का कहना है कि चारबाग स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीच कई साल पहले जमीन कब्जा करके मजार बनाई गई है। यह रेलवे की जमीन पर है। यहां लोग बिना प्लेटफार्म टिकट लिए जाते हैं। इसकी वजह से रेलवे की सुरक्षा में कभी भी सेंध लग सकती है। उनका कहना है कि वो इस गंभीर मुद्दे को भी उठाएंगे और मजार को हटाने की मांग करेंगे।

13 जुलाई को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने पर विवाद गहराया था

यूपी में बने सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने सीएम योगी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के दो बाद यानि बुधवार को मॉल का एक वीडियो सामने आया। इसमें खुले में यानी पब्लिक प्लेस में लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान मॉल में लोग आ-जा भी रहे हैं। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर ऑपरेशंस समीर वर्मा ने पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम देखेंगे। कंपनी के पॉलिसी के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।”

नमाज के बाद सुंदरकांड पर हुआ था विवाद

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बाद 16 जनवरी को शुक्रवार शाम 7 बजे मॉल में भगवा पहने हुए तीन युवक पहुंचे। वे सुंदरकांड पढ़ने पर अड़ गए। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। मॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीनों युवक किस संगठन के थे, अभी पता नहीं चल पाया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

उधर, हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण भी मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ी थीं। शाम को उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया। कमलेश तिवारी की 2019 में लखनऊ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी