(www.arya-tv.com) गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे एक और थ्री स्टार होटल बनने की राह खुल गई है। इसके लिए पैडलेगंज से नौकायन मार्ग पर 2.35 एकड़ भूखंड को चिह्नित भी कर लिया गया है। आज यानी कि गुरुवार से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जमीन ई- नीलामी के जरिए आवंटित की जाएगी।
चंपा देवी पार्क में बनेगा होटल लेन बनेगा
दरअसल, शहर के चंपा देवी पार्क के बगल में स्थित इस जमीन पर पहले फूड पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, बाद में इस प्रस्ताव की जगह जमीन को होटल के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया गया। पैडलेगंज बुद्ध द्वार से प्रवेश करते ही लोटस होटल के लिए जमीन आवंटित है। उसके बगल में पांच एकड़ जमीन पर होटल ताज का निर्माण होना है। होटल मैरिएट का संचालन जल्द शुरू हो सकता है।
जल्द शुरू होगा होटल ताज और लोटस का काम
एक और होटल के लिए जमीन उपलब्ध कराने से इस क्षेत्र होटल लेन के रूप में स्थापित होगा। हालांकि अभी तक लोटस और ताज होटल का निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इस जमीन के लिए सात फरवरी तक GDA की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा।
GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया, ”रामगढ़ताल के किनारे थ्री स्टार होटल के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवंटन ई- नीलामी के आधार पर होगा।”