(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सुहागरात खत्म होते ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. सुबह के समय दूल्हा फांसी के फंदे पर लटका मिला. यह मामला बी गार्डेन थाना अंतर्गत शालीमार इलाके की है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन और पुलिस इस खुदकुशी की वजह तलाशने में जुटे हैं। आखिर ऐसा किया।
सुहागरात के बाद दूल्हे ने किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल दूल्हे की मौत को लेकर रहस्य बरकरार है। परिजनों के साथ दुल्हन भी यही सोच में लगी है कि आखिर सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ क्या हुई जिसकी वजह से दूल्हे ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली। इस पर पुलिस परिजनों से भी पूछताछ करने में जुटी है।