(www.arya-tv.com) मेरठ में बैंक और पोस्ट आफिस के बाद मेरठ में अब बीएसएनएल ने भी आधार सेवा शुरू कर दी है। हालांकि, यह सेवा अभी केवल श्रृद्धापुरी कंकरखेड़ा में उपलब्ध होगी। डेढ़ वर्ष की मशक्कत के बाद बीएसएनएल केवल एक ही आधार सेवा केंद्र शुरू कर सका है। बीएसएनएल का दावा है कि अगले एक माह के अंदर शास्त्रीनगर, बांउड्री रोड लालकुर्ती व ब्रहमपुरी एक्सचेंज में भी आधार सेवा शुरू कर दी जाएगी।
सोमवार को पश्चिमी उप्र के दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव अग्रवाल ने श्रृद्धापुरी स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवा केंद्र पर बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा हवन पूजन भी किया गया। उदघाटन कार्यक्रम में मेरठ के महाप्रबंधक जीके द्विवेदी व डीजीएम अनूप कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बीएसएनएल की आधार सेवा पिछले डेढ़ वर्षों से शुरू नहीं हो पा रही थी। जनवरी 2020 में बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए सरकार ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का विकल्प दिया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी वीआरएस पर चले गए। सीजीएम संजीव अग्रवाल का कहना है कि शेष दूरभाष केंद्रों पर भी जल्द ही आधार कार्ड सेवा शुरू की जाएगी।