AryaTvNews: shivkumari Vishwakarama
आम तौर पर अमिताभ बच्चन अपनी बहु ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या और बेटी श्वेता बच्चन नंदा की प्रशंसा करते दिखाई देते हैं. ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन को बेटियों से बेहद प्यार है. लेकिन अब श्वेता अपने पिता को सलाह भी देती हैं.
हाल में श्वेता की किताब के लांच के दौरान अमिताभ ने कहा कि वो फ़िल्म साइन करने से पहले बेटी श्वेता की राय ज़रूर लेते हैं.करन जौहर का कहना है कि श्वेता के अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. वो कहते हैं, “वो हर एक बात को इतनी खूबसूरत तरीके से पेश करती हैं की सुनने वाले को मज़ा ही आ जाता है.”
जब वो और श्वेता छोटे थे तो उनकी आपस में खूब बनती थी क्योंकि दोनों का मकसद अभिषेक बच्चन को परेशान करना होता था. करन जौहर ने कहा “एक दिन तो गज़ब ही हो गया, श्वेता का जन्मदिन था और मैं वहां सुपरमैन के अवतार में चला गया, जबकि उस पार्टी का कोई थीम नहीं था. मेरी माँ को गलतफहमी हो गई और मेरा पोपट बन गया था.”
बेहतरीन एक्टर हैं श्वेता
अमिताभ बच्चन का मानना है की श्वेता जो भी कहती हैं वो सच ज़रूर होता है. वो कहते हैं, “उसकी ऑब्ज़रवेशन पावर बहुत अच्छी है. मैं और घर के बाकी लोग उसकी बात से सहमत होते हैं.
श्वेता के पास हमेशा अपनी एक राय होती है चाहे कोई बात घर में हुई हो, इंडस्ट्री में, इस देश में या देश के बहार.” बिग बी कहते हैं, “मैं अपनी हर फ़िल्म के बारे में श्वेता से पूछता हूँ. अगर वो कहती हैं की ये फ़िल्म हिट होगी तो वो सच में हिट होती है. और अगर वो कहे कि फ़िल्म में दम नहीं है तो वो बॉक्सऑफ़िस पर नहीं चलती.
श्वेता मुझे मेरी स्क्रिप्ट्स चुनने में भी मदद करती है. कहानी को देखने का उसका अपना एक अंदाज़ है.”बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहते हैं कि “ये मेरा दावा है कि श्वेता परिवार की सबसे बेहतरीन कलाकार है, क्योंकि हमारे परिवार का एक नियम है कि हम हर पार्टी या इवेंट के बाद सब साथ बैठते है और बातें करते हैं. श्वेता उस वक़्त सभी लोगों की नक़ल उतारती है और सभी के लिए घर में ख़ास वक्त होता है”.