(www.arya-tv.com) साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं। 21 मई 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म ने थिएटर से ज्यादा टीवी पर सुर्खियां बंटोरी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिला था। फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का मुख्य किरदार ‘हीरा ठाकुर’ लोगों के बीच काफी फेमस है। इतना ही नहीं टीवी पर फिल्म को इतनी बार दिखाया जा चुका है कि दर्शकों को फिल्म के सीन्स और डायलॉग तक याद हो गए हैं। इस बार फिल्म की 19वीं सालगिरह पर ट्वीटर पर भी फिल्म को लेकर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया। सूर्यवंशम को टीवी पर बार-बार दिखाए जाने पर यूजर्स ने खूब मजाक उड़ाया।
