15 साल बाद रेलवे स्टेशन पर फिर मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय

Lucknow

Arya Tv : Lucknow

अगर सबकुछ ठीक रहा तो रेल यात्री एक बार फिर से कुल्हड़ वाली चाय का लुत्फ उठा पाएंगे। फिलहाल, वाराणसी और रायबरेली स्टेशनों में यह व्यवस्था लागू होगी। उत्तर रेलवे और उत्तर-पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में वाराणसी और रायबरेली स्टेशनों में तत्काल प्रभाव से खानपान की चीजों को देने के लिए मिट्टी के कुल्हड़, गिलास और प्लेट आदि का इस्तेमाल सुनिश्चित करने को कहा गया है।

वर्ष 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में कुल्हड़ को अनिवार्य कर दिया था। उन्होंने यह साफ कर दिया था कि खाने-पीने की गर्म चीजों को केवल कुल्हड़ में ही दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए रेलवे बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया था, बल्कि इसे आमदनी के स्त्रोत के रूप में रखा गया था और 1072 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था।