आगरा में 10 महीने बाद कोरोना वायरस का नया केस हुआ जीरो, जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) अब आगरा के लोग खुलकर चैन की सांस ले सकते हैं। ताजनगरी में 10 महीने बाद ये सुखद स्थिति आई है कि कोरोना वायरस का नया केस शून्‍य रहा। इससे पहले बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज को बनाया गया कोविड-19 वार्ड खाली हुआ था। अब यहां कोई भी मरीज नहीं है। गुरुवार को शून्‍य केस आना बड़ी उपलब्धि रही। इससे पहले बुधवार को केवल एक केस आया था। अब तक कुल संक्रमित 10509 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 172 हो चुकी है। एक्टिव केस 22 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10315 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 511962 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 509718 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर 98.15 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना का 10 महीने बाद गुरुवार को एक भी नया केस सामने नहीं आया है। वहीं, कोरोना संक्रमित तीन मरीज ठीक हो गए। अब 22 सक्रिय केस हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10509 है। कोरोना का पहला केस मार्च में आया था। मार्च में कोरोना के 12 केस आए। अप्रैल में कोरोना के केस तेजी से बढ़े। श्री पारस हास्पिटल के संपर्क में आए लोग और जमात से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। मई, जून में कोरोना के 10 से अधिक केस हर रोज सामने आए।

सितंबर में एक दिन में 100 से अधिक केस मिले। अक्टूबर से कोरोना के नए केस कम होने लगे। नवंबर, दिसंबर में कम केस आए। जनवरी में कोरोना के हर रोज नए केस 10 से नीचे पहुंच गए। फरवरी में पांच से कम नए केस हर रोज आने लगे। ऐसे में 10 महीने बाद कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया है। वहीं, कोरोना संक्रमित 10315 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 172 मरीजों की मौत हुई है। होम आइसोलेशन में मरीज कोरोना के 22 सक्रिय केस हैं। एसएन के कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आ गई थी। मगर, अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमित 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।