(www.arya-tv.com) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में धमाका हुआ है। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई। 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ये इस महीने में होने वाला तीसरा बड़ा हमला है। इसके पहले एक मस्जिद में और रूसी एंबेसी के बाहर धमाका हुआ था।
काबुल पुलिस के स्पोक्सपर्सन खालिद जादरान ने कहा- हमला अफगान के नॉर्थ रीजन के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के अंदर हुआ। हमला आत्मघाती था। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां ज्यादा आबादी हजारा (शिया मुस्लिमों की जाति) मुस्लिमों की है। ये समूह पिछले कुछ महीनों से लगातार आतंकियों के निशाने पर है।
मरने वालों में स्टूडेंट्स भी शामिल
धमाके के बाद वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया- एक आत्मघाती हमलावर ने इंस्टीट्यूट में विस्फोट किया। मरने वाले 19 लोगों में कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा- धमाके के बाद इंस्टीट्यूट और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
टेबल्स और चेयर के नीचे फंसे हुए थे शव
एक अन्य व्यक्ति ने कहा- मैं और मेरा दोस्त घर पर थे। तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। हम बाहर आए तो देखा घर के पास वाले एजुकेशन इंस्टीट्यूट से धुआं उठ रहा था। हम वहां गए। हमारे सामने पुलिस ने 15 घायलों और 9 शवों को बाहर निकाला। इनमें से कई शव क्लास के अंदर कुर्सियों और टेबल्स के नीचे पड़े थे।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 22 मई 2022 की शाम एक बाद एक चार धमाके हुए थे। इन धमाकों में 16 लोगों की मौत हो गई थी। 22 से ज्यादा घायल हुए थे। चार धमाकों में से एक धमाका शिया मुस्लिमों की मस्जिद अन्य तीन धमाके उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में यात्री वैन में हुए थे। मस्जिद में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई।