(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में उन्नाव की महिला के आत्मदाह के प्रयास मामले में उसके वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला को उसके वकील ने आत्मदाह के लिए भड़काया था. पुलिस ने आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि महिला के मोबाइल से मिली कॉल रिकॉर्डिंग से इस बात का खुलासा हुआ.
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच महिला और वकील के बीच 57 बार मोबाइल पर बात हुई. बातचीत के दौरान वकील सुनील कुमार महिला को आत्मदाह के लिए भड़काता रहा. रविवार को भी वकील ने महिला को लखनऊ भेजा था. लेकिन महिला उप मुख्यमंत्री से मिल कर चली गई थी. मंगलवार को गौतमपल्ली इलाके में महिला ने खुद को आग लगा ली थी. वकील ने साजिश के तहत उन्नाव से ही महिला को पेट्रोल दिलाया था. पुलिस ने गंभीर धाराओं में पुरवा उन्नाव निवासी वकील सुनील कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं केस दर्ज किया.
वकील सुनील कुमार गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि मामले में अंजली के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें तमाम कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं. जिससे पता चला कि पुरवा निवासी 60 वर्षीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने अंजली को आत्मदाह करने के लिए भड़काया था. कॉल डिटेल से भी दोनों के बीच बातचीत होने की पुष्टि हुई. पूछताछ करने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
बस तुम वह काम करो (आत्मदाह)…बवाल हो जाएगा..
कॉल रिकॉर्डिंग के मुताबिक वकील ने महिला से कहा, “बस तुम वह काम करो (आत्मदाह)…बवाल हो जाएगा..एसओ-सीओ सब औकात में आ जाएंगे. ये जरूर कहना कि पुलिस वाले जातिसूचक शब्द कहकर गलियां देते हैं, इससे एससीएसटी वाला पैसा भी दिला देंगे.” गौरतलब है कि उन्नाव के पुरवा निवासी 32 साल की अंजली ने मंगलवार सुबह गौतमपल्ली इलाके में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी. उनकी हालत बेहद नाजुक है और लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है.